मस्जिदों व ईदगाह पर सैकड़ो की संख्या में मुसलमानो ने ईद की नमाज अदा की

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- देश में शांति और सौहार्द को लेकर अयोध्या के मस्जिदों व ईदगाह पर सैकड़ो की संख्या में मुसलमानो ने ईद की नमाज अदा की। अयोध्या के लगभग 309 मस्जिद और ईदगाह हो पर कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा किया गया। रमजान के यह आखिरी दिन खुशियों से मानते हैं। अपने धर्म की परंपरा का निर्वाह करते हुए एक दूसरे के साथ गले लग कर बधाई भी दिए।

बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने भी 200 लोगों के साथ नमाज पढ़ी और कहा कि देश में शांति अमन कायम रहे सभी रोग समाप्त हो यही अल्लाह से दुआ करते हैं। बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि एक माह तक हमारा रमजान का पवित्र महीना रहा है। दौरान हम लोगों ने रोजा भी रखा। ईद की नमाज हम लोगों के लिए बहुत ही बड़ा पर्व होता है इसलिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर हम लोग नमाज पढ़े और अल्लाह ताला से दुआ किए हैं कि देश की बरकत हो।

हमारा इस्लाम भी कहता है कि हमारा देश तरक्की करें किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो कोई बीमारी ना रहे लोग सेहतमंद रहे। आज के दिन हम लोग देश के लिए अपने परिवार के लिए अपने आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए दुआ मांगते हैं।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey