यूपी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का हुआ “शुभारम्भ”…

UP Special News

स्पेशल डेस्क (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद यूपी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है।  वहीँ टीकाकरण की शुरूआत होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में  दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले दिन कानपुर देहात की पुखरायां सीएचसी में पहला टीका सफाई कर्मी कुलदीप को माला पहनाकर लगाया गया। राजधानी लखनऊ में  पहला टीका डॉ. मनोज शुक्ला को लगा। इसके साथ ही लखनऊ में भी टीकाकरण की शुरुवात हो गयी है.

इसी के साथ ही मुरादाबाद के बिलारी सीएचसी में सुबह बजे पहला टीका चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता को लगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग वार्ड नंबर एक में कोविड टीकाकरण बूथ बनाया गया है। वैक्सीन सुरक्षित रखा गया है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद मुरादाबाद और अमरोहा में टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.