बुलंदशहर जिले में  पुलिस को मिली “बड़ी सफलता”…

CRIME UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- यूपी के बुलंदशहर जिले में  पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. दरअसल   रात्री के समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, दक्ष मैरिज होम के पीछे खाली पड़े मकान में अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई  शुरू कर दी गयी. जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अखिलेश कुमार त्रिपाठी व आबकारी निरीक्षक श्री सचिन त्रिपाठी क्षेत्र सदर ने मय पुलिस टीम के उक्त मकान की घेराबंदी की।

पुलिस को देख एक अभियुक्त भागने में कामयाब रहा व अन्य दो अभियुक्तों को रात्रि समय लगभग 1.30 अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।मौके से पुलिस ने अपमिश्रित/अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, यूरिया ख़ाद एंव अवैध असलाह मय कारतूस आदि बरामद किए।गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया–अपने फरार साथी के साथ मिलकर दक्ष मैरिज होम के पीछे खाली पड़े मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का काम करते हैं।

अभियुक्त गण दूसरे प्रदेश की सस्ती शराब लाकर उसमें यूरिया एवं नशीली गोलियां मिलाकर अप मिश्रित शराब का निर्माण करते हैं तथा तैयार शराब को खाली पव्वो में भरकर उस पर मिस इंडिया ब्रांड के नकली रैपर में नकली क्यूआर कोड लाकर आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचते हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह का दावा नकली शराब बनाने में सम्मिलित अन्य सदस्यों की भी होगी जल्द गिरफ्तारी।

Posted By:- Ankush PAl…

Reported By:- Satyaveer Singh, Bulandshahr.