ये ‘इलाहाबादी अमरूद’ है या नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी के के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक ठेले से अमरूद खरीदते हुए अपनी फोटो ट्वटिर पर पोस्ट की। उन्होंने सवाल करने के अंदाज में पूछा कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद इलाहाबादी अमरूदकहलाता है या उसका भी नाम बदलकर प्रयागराजी अमरूदहो गया है? दरअसल बता दें कि अखिलेश यादव अक्सर इसी अंदाज में योगी सरकार पर तंज कसते रहते हैं। दरअसल, यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनने लगा है।

सपा अध्यक्ष जिलों के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने रामपुर और बरेली का दौरा किया।रामपुर में उन्होंने आजम खां की पत्नी व सपा विधायक डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात की। कुर्की का आदेश जारी होने के बाद आजम खां ने अपनी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद आजम खां और उनके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे। जिसके बाद अखिलेश रामपुर दौरे पर पहुचे थे.

Posted By:- Ankush Pal…