निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए आशाओं को मिलें “तोहफे”….

UP Special News

रामपुर  (जनमत) :- यूपी के रामपुर जिले  के शाहबाद में आशाओं को प्रलोभन देने के एक वायरल वीडियो  ने स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा दिया है। निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी केस पहुंचाने के लिए आशाओं को गिफ्ट्स बांटे गए हैं। वहीँ विभाग की धब्बा लगाने वाले वीडियो की अधिकारी जांच में जुट गए हैं लेकिन ये विडियो वास्तव में हैरान ज़रूर करता है.

आपको बता दे कि वायरल वीडियो शाहबाद में संचालित किए जा रहे एक निजी नर्सिंग होम की बताई जा रही है। वीडियो में नर्सिग होम स्टॉफ सवास्थ्य केंद्र  की आशाओं को गिफ्ट्स बांट रहा है। वहीँ  लोगों का आरोप है कि आशाएं की गांव से प्रसूताओं को सीएचसी पहुंचाने की जिम्मेदारी है। लेकिन रिश्वत-लालच के चलते ये प्रसूताओं को निजी नर्सिंग होम ले जाती हैं। वहां अवैध रूप से प्रसव कराकर पैसे बनाए जाते हैं। इसी के लिए उन्हें नर्सिंग होम ने गिफ्ट्स का वितरण किया है। वहीँ ये वीडियो स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है। उन्होंने चिह्नीकरण कर आशाओं पर कार्रवाई की बात जरूर कही है। वहीँ ऐसे प्रकरण की जाँच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही जारूर होनी चाहिए.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ABHISHEK SHARMA…