कावडियों पर मुस्लिम समाज और एसपी ने बरसाए फूल..

UP Special News

संभल (जनमत):- जहाँ देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर राजनीति चल रही है, वहीं जनपद संभल पुलिस की एक सकारात्मक तस्वीर समाने आई है, संभल एसपी वहाँ से गुजरने वाले कावड़ियों पर फूलों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे है, और वो भी मुस्लिम समाज द्वारा लगाए गए स्वागत पंडाल के सामने, इन तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आ रहा है, की मुस्लिम समाज के लोग भी कावडियों पर फूलो की वर्षा कर रहे हैं और उनकी सेवा में लगे है, दरअसल कल महाशिवरात्रि है और उसी के लिए शिव भक्त हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लेकर पहुंच रहे है, जिनका स्वागत मुश्लिम समाज के साथ- साथ संभल पुलिस भी कर रही है|

भाई- चारे का संदेश देती जनपद संभल से आई तस्वीर ने देश की राजनीति को आईना दिखाने का काम किया है, कल महाशिवरात्रि है, जिसके लिए शिव भक्त हरिद्वार और दूसरे गंगा घाटों से गंगा जल लेकर अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों में शिव को गंगा जल अर्पित कर अपनी मनोकामना मांगने का काम करेंगे, कावड़ यात्रा के इस पर्व पर जनपद संभल से जो तस्वीरें सामने आई है उन्होंने भाई- चारे की मिशाल पेश की है, वहीं इसमें संभल पुलिस का भी बेहद सकारात्मक कदम नजर आया है, संभल एसपी यमुना प्रसाद अपने अधीनस्थों के साथ स्वयं पंडाल-पंडाल जाकर कावड़ियों की सेवा कर रहे है, और उनके ऊपर फूलो की वर्षा कर प्रदेश के मुखिया योगी अदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उनकी सेवा में लगे है, इस कावड़ यात्रा में शिव भक्तों की सेवा के लिए मुश्लिम समुदाय द्वारा लगाए गए पंडाल भी खासा चर्चा में है, मुश्लिम समाज के लोग कावडियों को फल वितरित कर रहे है, और खुद उनके द्वारा लाई जा रही कावड़ को कंधा लगाते हुए भी कैमरे मैं कैद हुए है, जब इस बारे में उनसे बात की गई, तो बेहद खुश नजर आए,