कोरोना से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लगातार प्रयास कर रहा….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोरोना से निपटने के लिए  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अपनी सक्रिय सहभागिता एवं सर्वोच्च सेवाओं के द्वारा अपने रेल कर्मियों एवं सम्मनित ग्राहकों तथा आमजन की सेवा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये ’’जन आन्दोलन अभियान’’ के अन्र्तगत लखनऊ मण्डल सहभागिता के साथ रेल यातायात के संरक्षित व निर्वाध संचलन को सुनिश्चित करते हुए मण्डल के गोण्डा जं0, बहराइच, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, मैलानी जं0, लखीमपुर एवं सीतापुर आदि स्टेशनों के साथ ही मण्डल के रनिंग रूम, एकीकृत कू्र लाबी एवं समस्त अनुरक्षण कार्यालयों, संयुक्त कार्यालयों, जीआरपी/आरपीएफ बैरकों तथा रेलवे केंटीन पर स्वच्छता संबंधी विशेष कार्यप्रणाली को अमल में लाया जा रहा है|

जिसमे लखनऊ मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं सफाई कर्मियों द्वारा स्प्रे मशीन से सेनिटाइज किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए  जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी ‘जिंगल्स’ व इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले तथा पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार किया जा रहा है।

Posted :- Amitabh Chaubey (Janmat News)