नवरात्रों पर माता बाला सुंदरी धाम पर लगा “श्रद्धालुओं का ताता”… 

UP Special News

सहारनपुर (जनमत):- यूपी के सहारनपुर में  माता बाला सुंदरी मंदिर देवबंद स्थित करीब 5000 वर्षों से प्रत्येक वर्ष नवरात्रों के पर्व पर दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु मान्यता है कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं की  मनोकामना पूरी होती है. उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में स्थित बाला सुंदरी माता का मंदिर सहारनपुर के करीब 30 किलोमीटर और मुजफ्फरनगर के करीब 25 किलोमीटर दूरी की बीच में स्थित है बाला मां सुंदरी का मंदिर जहां पर आसपास के लोगों के साथ साथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं अपनी मन्नतें पूरी होने पर माता के दर्शन के लिए आते हैं.

मान्यता यह है कि प्रत्येक वर्ष नवरात्र पर्व पर माता बाला सुंदरी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है तथा भागवत कथा के साथ-साथ अन्य पूजा कार्य भी चलते रहते हैं स्थानीय पुजारी तथा लोगों का मानना यह भी है कि माता बाला सुंदरी के मंदिर में साक्षात माता विराजमान रहती है और सभी श्रद्धालुओं की मन्नतें करीब पाँच हजार वर्षों से पूरी करती आ रही है.

REPORT- SANJAY KUMAR… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..