सहारनपुर के लाल की कुर्बानी पर देश ने नम आँखों से दी “विदाई”….

UP Special News

सहारनपुर(जनमत ):- उत्तर प्रदेश का सहारनपुर के शारदा नगर क्षेत्र में आज जन सैलाब उमड़ पडा लोग सहारनपुर के गौरव शहीद निशांत शर्मा को उनकी अंतिम यात्रा में विदाई देने. सड़कों पर उतर गए साथ ही  भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए दिलों में दर्द है और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर करने लगे।दरअसल, लोग भावुक हैं शारदा नगर क्षेत्र के लाल निशांत शर्मा की शहादत पर. लोग नाराज़ हैं पाकिस्तान की कायराना हरकत पर, जिसकी आतंवादी गतिविधियों के चलते महज़ 30 साल की उम्र में सहारनपुर ने अपना जाबांज़ बेटा खो दिया शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम उनके आवास पर पहुंचा. क्षेत्र के लोग अपने लाल के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पडे हैं. जिले के सभी छोटे बड़े राजनेतिक लोगो ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी ने भावुक होकर शहीद की शहादत को सलाम किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार जनों को 50 लाख ओर एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की भी घोषणा की।

सहारनपुर के निशांत शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात थे. सोमवार को उधमपुर में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइन की चपेट में आने से निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। निशांत की अंतिम यात्रा पर सड़क के दोनों ओर लोग भारी संख्या में उमड़े छतों पर खड़े होकर हाथों में तिरंगा लेकर लोग अपने लाल को अंतिम सलामी दी जिस रास्ते से यात्रा निकली वहां लोगों के चेहरे पर भाव, दिलों में गुस्सा और आंखों में पानी साफ नजर आ रहा था “जब तक सूरज चांद रहेगा, निशांत शर्मा तुम्हारा नाम रहेगा.लोगो द्वारा नारे लगने के साथ निशांत का अंतिम संस्कार शिवपुरी शमशान भूमि मे किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल,राजनेता, अधिकारी परिवार के लोग और क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

Posted By:- Ankush Pal..

Special Desk.