यात्रीगण कृपया ध्यान दे:-31 जनवरी तक ये ट्रेनें रहेगी निरस्त..

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- अभी बीते कुछ महीनों से कोरोना को देखते हुए रेलवे कम ही ट्रेनों चला रहा है। वहीं अब कोहरे कि मार से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है| विगत कई दिनों से मौसम का हाल बे हाल है| ट्रेन यातायात पटरी से उतरा हुआ है| रेलवे ने कोहरे को देखते हुए देश के कई हिस्सों में बहुत सी ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है और साथ ही साथ कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे ने 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने अपने संबोधन बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त किया है।

निरस्त हुई ट्रेने:-

गोरखपुर दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस-(ट्रेन नंबर 02571)16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को निरस्त रहेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार को बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त हुई ट्रेनें:-

गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी। वहीं कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी।

आप को बता दे पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है| रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा(Amritsar – Darbhanga) (ट्रेन संख्या 05212) को निरस्त किया है। ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को रवाना होने वाली थी। वही अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन संख्या 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन संख्या 04651) को निरस्त रहेगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey