यात्रियों के लिए खुसखबरी:- लखनऊ से मुंबई के लिए इस तारीख से चलेगी ये दो स्पेशल ट्रेन…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मुंबई और लखनऊ के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है| मुंबई की ट्रेनों में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रही प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने को ये फैसला किया है। पुष्पक एक्सप्रेस के साथ ही साथ मुंबई कि कई ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट(Lucknow-LTT Superfast) को फिर से चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

यह ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल के रवाना होने के बाद चलेगी। यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लखनऊ और मुंबई के बीच चलेगी वही मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए किराए के साथ ही साथ अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा| रेलवे ने ट्रेन नंबर 12107 लखनऊ सूपरफास्ट एक्स्प्रेस LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) और ट्रेन नंबर 12108 लखनऊ जंक्शन-(एलटीटी सुपरफास्ट) का परिचालन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए होगा|

यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन थाणे से 4:45 बजे, कल्याण से 5:10 बजे, नासिक रोड से 7:35 बजे, भुसावल से रात 11:25 बजे, भोपाल से सुबह 5:40 बजे, ललितपुर से 8:19 बजे, झांसी से 9:45 बजे, उरई से 11:35 बजे और कानपुर सेंट्रल से दोपहर 2 बजे  छूटेगी जो लखनऊ जंक्शन पर दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी।

वही ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ जंक्शन (एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल) 17 दिसंबर से  31 जनवरी तक हर मंगलवार, बृहस्पतिवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 पर प्रस्थान करेगी । ट्रेन आगामी दिवस रात को 9:50 पर एलटीटी पहुंचेगी। आप को बता दे इस ट्रेन में स्लीपर की 12, AC-3 की 4 , AC -2 की 1 और सेकेंड सीटिंग क्लास की 22 बोगियां होगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey