एटीएम से रुपये निकालने वाले ठग की करतूत देख हैरत में पड़े लोग

CRIME UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई में एटीएम मशीन में स्टीकर चिपका कर ग्राहकों के रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों के द्वारा की गई इस ठगी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है। हरदोई में साइबर क्राइम करते हुए एक ठगी का मामला सामने आया है जिसकी करतूत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर हरदोई स्थित लखनऊ रोड पर एक एटीएम पर यूजर्स के हजारों रुपए कैसे ठगे गये इसकी कहानी बेहद आचार्य चकित कर देने वाली है। बैंक के जिस एटीएम को आप देख रहे हैं इसमें एक एटीएम मशीन लगी है और एटीएम में जहां से पैसे निकालते हैं वहां पर एक स्टीकर को देखिए यह स्टीकर साइबर क्राइम करने वाले ने लगाया है।

ग्राहक पहले कार्ड स्वैप करता है उसके बाद पिन डायल करता है उसके बाद जब पैसे लेने की बारी आती है तो वहां पर एक स्टीकर लगा है जिससे कि पैसे बाहर नहीं निकलते।ग्राहक यह सोचकर कि शायद बैंक ने इसको बंद कर रखा है यही सोचकर चला जाता है।ऐसे में साइबर ठग वापस अंदर आते हैं और स्टीकर हटाकर पैसे निकाल कर फिर रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसे ही हरदोई के इस एटीएम पर 8 से 10 ट्रांजैक्शन हुए और पैसे ठग लेकर फरार हो गए हैं हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।सूचना के पुलिस मौके पर आकर मामले की जांच कर रही है।यह ठगी का मामला एक अनोखे तरीके का है नए-नए तरीके ठगी के आते हैं। ऐसे में बेहतर है ग्राहकों को यह समझना चाहिए कि वह ट्रांजैक्शन जब तक नहीं हो जाता है तब तक उन्हें एटीएम से बाहर नहीं आना है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey