प्राइवेट स्कूलों ने “नो फीस-नो एग्जाम” का किया “ऐलान”…

UP Special News

मुरादाबाद (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्राइवेट स्कूलों ने नो फीस-नो एग्जाम का ऐलान कर दिया है। यह निर्णय एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने लिया है। इसके तहत स्कूल गेट पर नो फीस-नो एग्जाम का बैनर लगाया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब छात्र फीस का भुगतान नहीं करते हैं, हम उन्हें एग्जाम नहीं देने देंगे। ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट भी नहीं किया जाएगा। तमाम बच्चों ने फीस नहीं जमा की है। अभिभावक भी समझने को तैयार नहीं है।

एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष शिरीन संतराम का कहना है कि कोविड-19 महामारी से स्कूलों पर भी असर पड़ा है। कोविड-19 महामारी से स्कूलों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि स्कूलों के इस रवैये पर अभिभावक संघ ने नाराजगी जाहिर की है। स्कूलों का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। अगर फीस नहीं जमा होगी तो छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए हमनें यह कदम उठाया है।

Posted By:- Ankush PAl..