निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- देश की सरकार जहाँ विकास की परियोजनाओं को तेज करने का दावा कर रही है वहीँ अब रेलवे विभाग सरकार के फैसलों को लेकर असंतुष्ट नज़र आने लगा है जब की जितने भी मान्यताप्राप्त रेल संगठन है| वो सब इस का पुरे जोर सोर से  विरोध कर रहे हैं, मगर उनके इस विरोध का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है।

वही सरकार ने पिछले कुछ वर्षो से इस विरोध और शिकायतों को अनदेखा और अनसुना कर रही है। वही इसी कड़ी मे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की बात की जाये तो यहाँ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर एसएस कार्यालय के बाहर धरना – प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार जबरन रेलवे को बेचने की कोशिश कर रही है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार रेलवे का निजीकरण का विचार त्याग दे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। रेल कर्मचारियों के नेताओं ने पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग की है। साथ ही लखनऊ के  रेलवे अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने की मांग की है। इससे पहले ही मेंस यूनियन ट्विट्टर पर रेल बचाओ – देश बचाओ अभियान चला चुकी है।

Posted By:- Amitabh C haubey/ Vikash Gupta