रेलवे की बड़ी लापरवाही, बगैर हैलमेट सेफ्टी बैल्ट के बिजली पोल पर काम करते कैमरे में कैद हुआ मजदूर

Exclusive News UP Special News

संभल(जनमत):- सुरक्षा संरक्षा और समयबद्धता को द्ढ़प्रतिग्य मानी जाने वाली रेलवे में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां बगैर हैलमेट सेफ्टी बैल्ट एवं जूतों के बिजली पोल पर काम करते मजदूर कैमरे में कैद हुए हैं|

पूरा मामला बबराला रेलवे स्टेशन का है है जहां बगैर सुरक्षा उपकरणों के रेल की लाइन को मजदूर पोल पर ठीक कर रहे थे|हैलमेट सेफ्टी बैल्ट और जूतों के संबंध में पूछने पर मजदूरों के सहयोगी ने चुप्पी साध ली|

वहीं स्टेशन अधीक्षक के आफिस के बराबर मजदूर सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे| इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुए| तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बगैर हैलमेट और सेफ्टी बैल्ट के बिजली पोल पर काम कर रहे मजदूऱों में से कोई एक भी नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था|

Reported By:- Ramvresh Yadav

Posted By:- Amitabh Chaubey