सैमसंग अपनी फैक्ट्री चीन से शिफ़्ट कर यूपी में लगाएगा…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार  के मुताबिक सैमसंग अपनी फैक्ट्री चीन से शिफ़्ट कर यूपी में लगाने जा रही है जिससे प्रधानमंत्री मोदी के भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की मुहिम को मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को 48 अरब रुपए की फैक्ट्री लगाने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन देगी. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्ट फ़ोन बाज़ार है. भारत ने इस साल की शुरुआत में 6.65 अरब डॉलर की केंद्रीय योजना के तहत घरेलू स्मार्ट फ़ोन उत्पादन के लिए 16 कपंनियों को आर्थिक प्रोत्साहन देने का फ़ैसला किया था. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि सैमसंग को 7 अरब रुपए का आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा और फैक्ट्री के लिए ज़मीन की रजिस्ट्री पर टैक्स भी नहीं देना होगा.

आपको बता दे कि सैमसंग की इस फैक्ट्री में 510 नौकरियां बनने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि अगले साल तक फैक्ट्री शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में सैमसंग का दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन मेन्युफैक्चरिंग प्लांट पहले से ही मौजूद है. इन कंपनियों में सैमसंग और ऐपल सप्लायर फ़ॉक्सकोन, विस्ट्रोन भी शामिल हैं.

Posted By:- Ankush Pal…