बारिश के चलते वृद्ध महिला का आशियाना हुआ “धराशायी”…   

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- यूपी के मैनपुरी जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते एक महिला का आशियाना अचानक धराशाई हो गया. हालांकि घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई, लेकिन विधवा वृद्ध महिला के सामने उसके परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. जो अपने आप में सरकार की आवास योजना के वादों पर सवालिया निशान खड़ा करती है.

दरअसल आपको बता दें मैनपुरी के नगर पंचायत कुरावली के मोहल्ला कानूनगोयान निवासिनी 60 वर्ष की विधवा वृद्ध महिला जयरानी  अपने घर पर थी कि तभी अचानक बारिश के चलते उसका कच्चा मकान धराशाई हो गया. जिसमें हजारों का गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पीड़ित वृद्ध महिला ने बताया कि उसके सामने उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो चुकी है. पीड़िता ने बताया कि उसने आवास योजना के लिए कई बार नगर पंचायत में गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. मजबूरन वृद्ध महिला अपने परिवार के साथ बरसात  के मौसम में तिरपाल डालकर रहने को मजबूर है. ऐसे में सरकार की उन तमाम योजनाओं पर सवाल उठता है जो पात्रों के लिए तो चलाई जाती हैं. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही निकल कर आती है.

 

PUBLISHED BY :- ANKUSH PAL…

REPORT- GAURAV PANDEY…