रेल प्रशासन द्वारा इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। वही अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुष लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे है अतिरिक्त कोच

– 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में 11 मार्च, 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च, 2020 को मैलानी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 12 मार्च, 2020 को लखनऊ जं से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

– 22532 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को मथुरा जं. से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच

– 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च, 2020 को मुजफ्फरपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

आवश्यक सूचना

आप को बता दे कि वाराणसी मंडल के मऊ स्टेशन  यार्ड में पुराने पैदल उपरिगामी पुल को हटाने के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक  लिये जाने के कारण 12 मार्च, 2020 को 75106/75105 मऊ-प्रयागराज रामबाग-मऊ डेमू गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey