ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल में बंद किए निराश्रित मवेशी

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के सवायजपुर क्षेत्र की ग्राम सभा धानी नगला के ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए आसपास गांवों के किसानों का भी सहयोग लिया है किसानों की सूचना पर समाजसेवी एवं कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू भी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाया अपर जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि पड़ोसी जनपद की सीमाओं से कुछ जानवर हरदोई जनपद में आ गए हैं|

जिन्हें गौशाला भिजवा दिया गया है और जिन लोगों ने स्कूल में आवारा जानवरों को बंद किया है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है। निराश्रित गोवंश के आतंक से परेशान किसान अक्सर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करवाते आ रहे हैं।उचित समाधान न मिलने पर ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बन्द कर दिया।राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि निराश्रित गौवंश से परेशान होकर कई गांव के लोगों ने मिलकर प्राथमिक विद्यालय में गौवंशों को बन्द कर दिया था।

अपर जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि पड़ोसी जनपद की सीमाओं से कुछ जानवर हरदोई जनपद में आ गए हैं जिन्हें गौशाला भिजवा दिया गया है और जिन लोगों ने स्कूल में आवारा जानवरों को बंद किया है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar