सरकारी योजनाओं मे भ्रष्टाचार के चलते थम गया विकास का “पहियाँ”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- यूपी के चन्दौली जनपद से है भले ही शासन के द्वारा ग्रामीण अंचलों मे बिकास की  मुख्यधाराओं से जोड़ने के लिए आवास शौचालय पेयजलापुर्ती मनरेगा जैसी महत्त्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है जिसका प्रमुख उद्देश्य था की गांवो को भी शहरो की तर्ज पर बिकास की मुख्यधारा़ओ से जोड़ा जा सके  लेकिन शासन के करोड़ों खर्च के बाद भी  जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही तथा सरकारी योजनाओं मे व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते शासन की योजनाओ मे ग्रहण लगता नजर आ रहा है तथा  तथा लाभार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं मे जिम्मेदार अधिकारियों की कमाई का प्रमुख जरिया बन गयी है जिससे   आमजनता  को सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।

दरअसल पूरा मामला चकिया ब्लाकं के पर्वतीय क्षेत्र पुरानाडीह ग्राम सभा का है   जहां शासन के द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है तथा गांव मे  आवास शौचालय योजनाओं मे जमकर सरकारी पैसो  का जमकर बंदरबांट किया गया है तथा  गांव मे ग्राम प्रधान सेक्रेटरी की मिलीभगत से  गांव बिकास के इंतजार मे है गांव मे जहां ग्राम प्रधान सेक्रेटरी की मिलीभगत से  आधे अधुरे शौचालय का निर्माण कराकर शौचालय को पुर्ण दिखा दिया गया है तथा योजना के पात्र लाभार्थियों के खातो से पैसा निकलवा दिया जाता है जिससे लाभार्थियों का आवास शौचालय पूर्ण रुप से निर्माण नही हो पाया  है  अगर शासन के द्वारा गांव के पांच वर्ष के बिकास योजनाओं की सोशल आडिट की जाए तो कई जिम्मेदारो पर कार्यवाही होगी तथा ग्रामीणों ने गांव के बिकास को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

POSTED BY:- ANKUSH PAL …

REPORT- UMESH SINGH…