मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रभावित हो, जीना चाहते थे जिंदगी

CRIME UP Special News

औरैया(जनमत ):- मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रभावित होकर जीना चाहते थे जिन्दगी |  हाइवे के किनारे एक लड़के को पीटते हुए दबंगों का वीडियो  वायरल हुआ था | जिसपर पुलिस ने मामला गम्भीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया था औरैया कोतवाली में जिसमे अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बराबर प्रयासरत थी जिसमें पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है जिसमे 5  लोगो को गिरफ्तार कर लिया है | यह सभी हाईवे के किनारे होटलों से रंगदारी वसूलने एवं अपने आप को पहचान बनाने के लिए क्राइम किया करते थे जिसको लेकर आरोपियों की धड़पकड़ के लिए टीमें लगाई थी ।

पूरा मामला औरैया कोतवाली का जहां हाइवे के किनारे का एक वीडियो वायरल हुआ कुछ लड़के एक लड़के को बेरहमी से मार रहे थे ।जिसका मामला पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए।तीन वादी प्रकास में आए हैं।राहुल राजपूत राहुल चतुर्वेदी रितिक शुक्ल इन लोगों ने तहरीर दी थी कुछ लोग इनसे होटल डावा चलाने के नाम पर रंगदारी बसूलते है।न देने पर इनसे मारपीट अलग अलग तरीके से परेशान करते हैं। वीडियो एक घटना को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस की एक टीम गठित की गई वीडियो में देख रहे हैं लड़कों की पहचान के लिए और इनकी अरेस्टिंग के लिए जिसने उनकी पहचान की गई है प्रांशु चौबे रामू पांडे माधव तोमर विकास राजदीप है।इसके इतिहास के बारे में जानकारी की गई तो इनका एक लंबा चौड़ा इतिहास सामने आया है और इनके पास अवैध असलहे भी रहते थे जिससे यह लोगों को डराते धमकाते थे इसकी मुकदमे के आधार पर जांच पड़ताल की तो दो पिस्टल32 बोर बरामद हुई है साथ में जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

इन से जब पूछताछ की गई एक वेब सीरीज मिर्जापुर आई थी उस वेब सीरीज से यह लोग प्रभावित थे और उसमें कुछ किरदारों को देखकर असल जिंदगी में निभाना चाहते थे लेकिन औरैया पुलिस ने इनके कारनामों को विफल किया साथ में जब इनके और कारनामों को पूछताछ की गई तो इनके पास से अवैध गांजा भी बरामद किया गया।22 किलो गंजा इनके पास से बरामद हुआ है जिससे पता चलता है। कितना आज आर्गनाइज तरीके से क्राइम को अंजाम दे रहे थे।पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए इन सभी चीजों का भंडाफोड़ किया है।और साथ मे इनके गैंग के अन्य जो लोग गए उनके लिए दबिश दी जा रही है।और जल्द ही उनको भी पकड़ा जाएगा।

एक केस में रंगदारी वसूलने के 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं 2 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है जिनके पास इन लोगों ने गांजा रखा हुआ था।बाकी अभी जो और नाम दर्ज हैं उनकी जांच की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे इन सभी पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगीयह लोग इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहते थे और बराबर लोगों को डराया धमकाया करते थे |

इन लोगों का काम था बाइक पर घूमना लोगों को डराना धमकाना और गैंगस्टर बनना चाहते थे और जब पूछताछ में लोगों से सारी बातें सामने आई यह पता चला यह अवैध गांजे के कारोबार में शामिल हैं जिससे यह अवैध धन उगाई करना चाहते थे और इस धन से लोग असला भी खरीदना चाहते थे।

Reported By – Arun Kumar

Posted By – Vishal Mishra