रिश्वतखोर दरोगा के खिलाफ हुई बड़ी “कार्यवाही”…

Exclusive News UP Special News

गाजीपुर (जनमत) :- गाजीपुर के बिरनो थाने में तैनात एक दारोगा का आडियो जनपद में तेजी से वायरल  हो रहा है। आडियो में दारोगा मकान की पैमाईश के एवज में 10 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है ।आपको बता दे कि गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के सिहाबारी गांव निवासी अमरजीत चौहान ने पुलिस अधीक्षक को बिरनो थाने के रिश्वतखोर दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की थी. साथ ही साथ रिश्वत मांगते हुए दारोगा का ऑडियो भी देखते ही देखते पूरे जिले में तेजी से वायरल हो रहा था।

बता दें शिकायतकर्ता अपने मकान के ऊपर एक कमरा बनवा रहे थे।जिस पर उनके पटीदार ने आपत्ति जताते हुए  बिरनो थाणे पर प्रार्थना पत्र दिया की मेरा खेत इनके घर में जाता है। जिसपर नायब दरोगा मौके पर पहुंचे और काम रोकने का आदेश दिया वहीँ विपक्षी को एक सप्ताह में पैमाईश करवाने या फिर कोर्ट से स्टे दिखाने की बात कह कर काम रुकवा दिया गया । इस अवधि में विपक्षी ने पैमाईश  नहीं करवाई और नायब दरोगा से मिला जिसके बाद दस दिन और काम बंद करने की बात कही गयी । इसके बाद प्रार्थी ने अपना पक्ष रखा और मकान बनाने की गुअज़रिश की जिसपर नायब दरोगा साहब ने बताया कि तुम 20 हजार रुपए दो और जाकर घर बनाओ। इसके बाद बहुत सिफारिश करने पर दस हजार रुपए देने के लिए प्रतिदिन दबाव बनाने लगे।फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करायी और मामला सही पाये जाने पर रिश्वतखोर दारोगा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat  News.