Friday, May 03, 2024

दुपट्टे से लेकर स्कर्ट सलवार और कुर्ते और भी कई स्टाइलिश आउटफिट्स।

Life Style

 Life Style(Janmat News): शादी-पार्टी में पहनने के लिए कम बजट में अच्छे ट्रेडिशनल वेयर्स की तलाश कर रही हैं जो आपके स्टाइल में लगाएं चार चांद तो शॉपिंग के अलावा एक और ऑप्शन है जिसे आप कर सकती हैं ट्राय। अपनी या मम्मी की पुरानी साड़ी को वॉडरोब से निकालें और इससे बनवाएं सलवार, कुर्ते, लॉन्ग जैकेट्स और स्कर्ट्स। जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। जानेंगे ऐसे ही दूसरे ऑप्शन्स के बारे में।

खूबसूरत दुपट्टा

पुरानी बनारसी या शिफॉन साड़ी का इस्तेमाल आप दुपट्टे के रूप में कर सकती हैं। कुर्ते से लेकर लहंगे हर एक के साथ ऐसे दुपट्टे अच्छे लगते हैं। प्लेन साड़ी है तो इन पर पैच वर्क का ऑप्शन भी कर सकती हैं ट्राय।

 

सलवार

जॉर्जेट, ब्रोकेड और कॉटन की साड़ियों को आप सलवार बनवाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। कुर्ता सिंपल हो या हैवी, ऐसी सलवार सबपर जंचेगी। कॉटन की साड़ी से पटियाला सलवार बहुत अच्छी लगेगी।

 

 

स्कर्ट

अलग-अलग पैटर्न की पुरानी साड़ी से आप तरह-तरह के स्टाइलिश स्कर्ट्स बनवा सकती हैं। इन्हें आप प्लीटेड और प्लेन दोनों ही स्टाइल में बनवा सकते हैं। कैजुअली कैरी करने के साथ ही अगर इनका फैब्रिक बनारसी है तो आप शादी-पार्टी में भी इसे कैरी कर सकती हैं।

 

कुर्ता

पुरानी साड़ी से अलग-अलग पैटर्न के कुर्ते बनवाने का ट्रेंड नया नहीं है लेकिन इनमें स्टाइल एड करके आप डिफरेंट लुक ट्राय कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर को आप नेक और स्लीव्स पर लगवा सकती हैं।

 

डस्टर जैकेट

ब्रोकेड वर्क साड़ी से आप डस्टर जैकेट बनवा सकती हैं। फुल स्लीव फ्रंट स्लिट वाली इस जैकेट को आप लहंगे, स्कर्ट और कुर्ते हर एक के साथ पेयर कर सकती हैं।

 

Posted By: Priyamvada M