इस दोस्त देश से किया वादा “भारत” ने निभाया…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना महामारी के बाद बेहद कम ऐसा देखने को मिला है की कोई देश इस आपदा की घडी में भी किसी और देश की मदद कर रहा हो क्योंकि ये घड़ी ही बेहद आपदा कारक रही और हर देश इस में परेशान रहा. वहीँ भारत ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वो अपने मित्र देशों को गिफ्ट के तौर पर कोरोना की वैक्सीन देगा, आज भारत ने उसी वादे को पूरा किया है।

सीरम इंस्टीट्यूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना हुई। ये वैक्सीन की डोज किसी भी समय भूटान पहुंच जाएंगी।इसी कड़ी में आज से भारत ने भूटान, मालद्वीप, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। सबसे पहले भूटान को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोसेज भेजे गए हैं।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.