युद्ध के साथ ही हो जाएगा “इस देश का अंत”…

देश – विदेश

 देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर ईरान हमारे साथ युद्ध का दुस्साहस करता है तो यह उसका आधिकारिक अंत होगा और इसी के साथ ईरान का नामो निशाँन इस दुनिया से हमेशा के लिए मिट जाएगा. ईरान अमेरिका को फिर कभी धमकी न दें! 12 मई को यूएई तट के पास दो सऊदी जहाजों और दो तेल टैंकरों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन अमेरिका का मानना है कि उसके क्षेत्रीय सहयोगियों पर हमले के पीछे प्रतिबंध प्रभावित ईरान का हाथ होने की सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

आपको बता दे कि ट्रम्प ने कुछ दिन पहले कहा था कि आशा है कि वह ईरान के साथ युद्ध से बचेंगे। इसके जवाब में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि ईरान का अमेरिका के साथ युद्ध करने का इरादा नहीं, लेकिन वह अमेरिका का विरोध जारी रखेगा। अमेरिकी सैनिकों की पश्चिमी एशिया में मौजूदगी बढ़ने से दोनों देशों के बीच तनाव है।