बालासाहेब की कसम… भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूले पर तय हुई थी “बात”

गुजरात और महाराष्ट्र राजनीति

मुंबई (जनमत) :- महाराष्ट्र में सियासी उठापठक और सरकार बनाने के लिए  जहाँ अभी तक जद्दोजहद जारी हैं वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना सरकार बनाने को लेकर  अपनी प्रतिबद्धता को लेकर पूरी तरह अस्वस्त नज़र आती है. इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वह पूज्य बालासाहेब ठाकरे का कमरा है, जिसे हम मंदिर मानते हैं। हम बालासाहेब की कसम खाते हैं। हम झूठ नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूले पर बात हुई थी। उद्धव ठाकरे और अमित शाह के बीच यह बात जिस कमरे में हुई थी, वह सामान्य कमरा नहीं है।

इस दौरान राउत ने कहा कि  हमने मोदी जी के नाम पर वोट मांगे हैं। वे देश के सबसे बड़े नेता हैं। हम उनका हमेशा आदर करते रहेंगे। हम मोदी जी से उतना ही प्यार करते हैं जितना देश के कार्यकर्ता और जनता करती है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना प्राण जाए, पर वचन न जाए वाले सिद्धांत की पार्टी है। यह महाराष्ट्र के सम्मान की बात है।  दूसरी तरफ भाजपा ने का कहना है कि महाराष्ट्र में चुनाव के पहले और चुनाव के समय मैंने सौ बार कहा था, नरेंद्र मोदी जी ने कई बार कहा था कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। तब किसी ने कोई विरोध दर्ज नहीं कराया था। अब वे नई मांगें लेकर आ रहे हैं और यह हमें स्वीकार नहीं है। हमने विश्वासघात नहीं किया है। फिर भी अगर कोई हमारे साथ नहीं आता है या फिर सरकार का गठन करना चाहता है तो वो बहुमत के आकडे पर ज़रूर सरकार बना सकता है लेकिन हमारी पार्टी और संगठन पर विश्वासघात का निराधार आरोप लगाने से वो सही साबित नहीं हो जातें हैं, हमने चुनाव के समय ही अपने सीएम की घोषणा कर दी थी और इसी पर गठबंधन भी ज़ारी था और सीटो का बटवारा भी हुआ था.

Posted By :- Ankush Pal