तिहाड़ जेल भेजे गए केजरीवाल, बेचैनी में कटी पहली रात

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली (जनमत):-  देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी को मुख्यमंत्री रहते जेल भेज दिया गया आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लोंद्रिंग मामले में रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद ई डी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किय गया| यहाँ ई डी ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत को बताया की हिरासत में पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने बयान दिया है की आरोपित आप मीडिया प्रभारी विजय नायर उनके बजाय मंत्रियो आतिशी व् सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे | वही ई डी ने ये भी कहा की मुख्यमंत्री जांच में सहयोग नही कर रहे है |

उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन का पासवर्ड भी अब तक उपलब्ध नही कराया है | ई डी ने आगे हिरासत में लेने का अधिकार सुरक्षित रखते हुए केजरीवाल का रिमांड मांगने के बजाये उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का अनुरोध किया , जिसका सी एम् की ओर से विरोध नही किया गया | इस पर अदालत ने उनको 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया | कड़ी सुरक्षा में उनको तिहाड़ के जेल नंबर दो ले जाया गया |

जंहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ के जेल नंबर दो में पहली रात बेचैनी में कटी| रात भर वो करवट बदलते रहे| तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें ठीक से नींद नहीं आई, हालांकि जेल पहुंचने के बाद रात में कुछ देर उन्होंने टीवी पर समाचार देखा. इसके बाद वो सोने चले गए| उनकी सेल में और सेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां सेल के अंदर सीसीटीवी की निगरानी है| वहीं, सेल के बाहर चार पुलिसकर्मी 24 घंटे पहरा दे रहे हैं|

14 फीट लंबा है सेल
अरविंद केजरीवाल जिस सेल में वो महज 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है. इसमें एक टॉयलेट भी है. सेल में सीमेंट का एक प्लेटफॉर्म भी बना हुआ है, जिस पर बिछाने के लिए एक चादर दिया गया है, हालांकि केजरीवाल को ओढ़ने के लिए एक कंबल और एक तकिया भी दिया गया है लेकिन कोर्ट में उन्होंने अपने घर का चादर रजाई दो टकिया की मांग की थी जिसे उपलब्ध कराया गया है| उनके सेल में टीवी भी है|

साथियों से दूर हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल जहां जेल नंबर दो में बंद हैं| वहीं, उनके साथी मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में, सत्येंद्र जैन जेल नंबर सात में, संजय सिंह जेल नंबर 5 में, के कविता जेल नंबर 6 में बंद हैं जबकि शराब घोटाले में अहम गवाह रहे विजय नायर जेल नंबर चार में बंद हैं. जेल नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 10 लोगों से मिलने के लिए नाम दे सकता है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने 6 लोगों का ही नाम दिया है, जिसमें उनकी पत्नी बेटा बेटी उनके निजी सचिव आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक और एक और मित्र का नाम शामिल है. बता दें कि केजरीवाल तिहाड़ जेल पहली बार नहीं आए हैं. इससे पहले वो अन्ना आंदोलन के समय 2012 में भी तिहाड़ जेल में रह चुके हैं. नितिन गडकरी मानहानि मामले में 2014 में भी यहां आ चुके हैं|

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY