आज इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया से

खेल जगत

रेपिनो(जनमत). बुधवार को फुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।, जहां दोनों टीमों की नजर वर्षों से चली आ रही सेमीफाइनल की बाधा को तोडऩे पर होगी। अब तक ये आपस में 7 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। इनमें इंग्लैंड ने चार और क्रोएशिया ने दो मैच जीते हैं।

एक मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की टीम तीसरी बार विश्व कप का सेमीफाइनल खेलेगी। इससे पहले 1966 में उसने पुर्तगाल को 2-1 से हराया था और 1990 में उसे जर्मनी ने पेनल्टी शूट आउट में बाहर कर दिया था। वहीं उसके आठ साल बाद क्रोएशिया की टीम एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर अपना पहला विश्व कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे फ्रांस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। क्रोएशिया ने अंतिम चार में जगह बनाकर सबको चौंकाया है।

ये भी पढ़े –

उम्तीती के गोल से फ्रांस तीसरी बार फाइनल में