इस टी-20 इंटरनेशनल मैच में आया “रोहित” का तूफ़ान…

खेल जगत

खेलजगत (जनमत) :- क्रिकेट जगत में कई महान खिलाडियों ने योगदान देकर इस खेल को जीवंत कर दिया. वहीँ अगर बात करें भारत की क्रिकेट की दुनिया में भारत बेजोड़ है. इसी कड़ी में बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट के मैदान पर रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेला, जिसे उन्होंने यादगार बना दिया। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन की तूफानी पारी की बदौलत ही बांग्लादेश को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा जो कर सकते हैं वह विराट कोहली भी नहीं कर सकते। अपने शानदार ‘शतकीय’ टी-20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली।

वहीँ इसे लेकर वीरेंदर सहवाग ने बताया कि भारतीय टीम अभी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, जबकि मध्यक्रम के दूसरे खिलाड़ी उसे वह भरोसा नहीं दे पा रहे हैं, जो टीम इंडिया को चाहिए। उनके अंदर एक डर घर कर गया कि कहीं अब वह सीमित ओवरों की क्रिकेट से भी बाहर न हो जाएं और इसी के चलते वह रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं।इसके अलावा सहवाग ने शिखर धवन की खराब होती फॉर्म पर भी चर्चा की और कहा टेस्ट से बाहर होने के बाद यह बल्लेबाज अब मानसिक दबाव में है। फिलहाल भारतीय टीम इस दबाव से बहुत जल्द उभर सकने में कामयाब हो जाएगी.

 

Posted By :- Ankush Pal