आज़म खान की जोहर यूनिवर्सिटी पर जिलाधिकारी ने कसा “शिकंजा”….

UP Special News

रामपुर(जनमत). यूपी के रामपुर में बनी सपा नेता आज़म खान की जोहर यूनिवर्सिटी पर डीएम का शिकंजा,  जोहर यूनिवर्सिटी को अब लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी की ओर से भी जारी किया गया नोटिस ।  आरोप है कि यूनिवर्सिटी की ओर से विभाग की सड़क पर कब्जा कर लिया गया है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं एक के बाद एक नोटिस प्रशासन द्वारा उनको भेजे जा रहे हैं|

खेड़ा से लालपुर धाम तक लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण किया गया है 12 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 17 करोड़ रुपये खर्च हुए थे इस में से 3 किलोमीटर सड़क जोहर यूनिवर्सिटी के अंदर से होकर जाती है जहां यूनिवर्सिटी की ओर से गेट का निर्माण किया गया है इसको लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया है इसमें मार्ग से निर्माण हटाने को कहा गया है विभाग ने 3 दिन का समय दिया है।

वहीँ रामपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस जारी किया गया है कहीं पर भी कोई अवरोध अगर आता है तो नोटिस की समय सीमा भी जाने पर उसने कार्रवाई की जाएगी और किसी भी निर्माण को वहां से हटा दिया जाएगा चाहे वह यूनिवर्सिटी का निर्माण हो या फिर किसी का भी हो कोई भी गलत निर्माण की अनदेखी नही की जाएगी।  अगर नोटिस का जवाब नही दिया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।