जोशीमठ की तरह औरैया में भी किए जाएंगे मकान ध्वस्त

जोशीमठ की तरह औरैया में भी किए जाएंगे मकान ध्वस्त

UP Special News

औरैया(जनमत):- जोशीमठ की तरह औरैया में भी किए जाएंगे मकान ध्वस्त औरैया जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों में रहस्यमय तरीके से आई दरार को लेकर जिलाधिकारी ने जाँच टीम गठित की थी जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग जल निगम व नगर पालिका की टीमें शामिल थी वही इन विभागों की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है जिसके बाद नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है जोशीमठ की तरह इन भवनों को खाली कराने का नोटिस देकर इन मकानों को ध्वस्तीकरण किया जाएगा ऐसे में इन मकान मालिकों के लिए बड़ी मुशीबत खड़ी होने वाली है।

वही मकान धुवस्त करने के लिए अभी नगर पालिका मकानों मालिको को नोटिस देगा लेकिन इन लोगो को अभी कहा रखा जाएगा इस बात को लेकर नगर पालिका कोई इंतजाम की बात नही कह रहा है। औरैया जिले में भी जोशीमठ की तरह मकानों को धुवस्त किया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन दुवारा पहले इन मकानों में आ रही रहस्यमय तरीके से दरार को लेकर टीमें गठित की गई थी जिसमे पीडब्ल्यूडी जल निगम व नगर पालिका की टीमें शामिल थी इन विभागों दुवारा की गई जाँच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी दुवारा यह फैसला लिया गया कि इन मकानों को नोटिस दिया जाए और इन को धुवस्त किया जाए जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो सके।

औरैया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम कमल असरे ने बताया कि मदार दरवाजे में स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों में पिछले तीन महीनों से दरार आने लगी थी जिसकी जानकारी मिलने पर विभागों दुवारा जाँच की गई तो पता लगा कि वहां पर एक भवन था जो पिछले कई सालों से खाली पड़ा था जब उसके फर्श को खुलवाया गया तो करीब 15 फुट नीचे अपने आप चला गया है और आस पास के भवन उस के सापोर्ट में है ओर वह भवन करीब 100 साल पुराने भवन बने हुए है वहां के लोगो का कहना है कि वहां पर कुछ लोग पहले उस जगह पर गेंहू दलह का काम करते थे उन्हें इक्कठा करते थे और जब नई पीढ़ी आई तो उन्होंने उस काम को बंद करके उस जगह पर ही भवन का निर्माण कर दिया और बिल्डिंग बना दी जिसकी वजह से वह क्षतिग्रस्त हो गई और उसी बिल्डिंग की चपेट में आस पास और बिल्डिंग आ जाने से उनमें भी दरारें आने लगी है।

अब हम लोग धारा 263 के नियमानुसार उनको नोटिस दिया जाएगा और मकान खाली करा कर उन मकानों को धुवस्त किया जाएगा। लेकिन उनको रोकने और ठहराव के लिए हमारे पास कोई व्यवस्था नही है इस बात को लेकर जिलाधिकारी से बात की जाएगी। इधर मकान धुवस्त करने और नोटिस मिलने की बात को लेकर यहां के लोगो का कहना है कि मकानों में आ रही दरार की वजह दैवीय आपदा है भले ही प्रशासन इन मकानों में दरार आने की वजह कुछ भी कह रहा हो इसके साथ ही मकान को खाली कराने के नोटिस से पहले हम लोगो को मुआवजा दिया जाए साथ ही हम लोगो को रहने की  जगह भी उपलब्ध कराई जाए कुछ लोगो ने तो सालो पहले ही नए मकान का निर्माण किया है इस मामले में आने वाले समय मे अब एक बार फिर से प्रशासन के लिए चुनौती होगी तो वही मदार दरवाजा में रहने वाले लोगो के लिए मुशीबतो का सामना करना पड़ेगा।

Reported By:- Arun Bajpai

Posted By:- Amitabh Chaubey