शिवपाल ने सपा से की गठबंधन की पेशकश…

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में जहाँ अभी हाल ही में सपा –बसपा का गठ्बधन हुआ और टूट गया वहीँ अब जानकारी मिल रही है कि चाचा और भतीजा हाथ मिलाने को तैयार हो गएँ हैं. वहीँ सैफई परिवार की रार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सपा से गठबंधन करने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने एक शर्त रखी है। शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव अगर गठबंधन की पेशकश करेंगे तो प्रसपा सपा से गठबंधन करेगी।

आपको बता दे कि फिरोजाबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान शिवपाल ने यह बयान दिया। इससे सियासी गलियारों में सपा-प्रसपा के एक साथ आने की चर्चाएं होने लगी हैं। प्रसपा अध्यक्ष का यह बयान उस वक्त आया है, जब सभी राजनीतिक दल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार कर रहे हैं। हलांकि अभी तक इस पेशकश को लेकर अखिलेश ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन अगर ये दोनों साथ आ जातें हैं तो इसमें किसी प्रकार की कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए, चुकी राजनीती में सब जायज है.