हरदोई में 1612 फर्जी मोबाइल नंबर बन्द कराये गए,साइबर ठगी में थे संलिप्त

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में यूपीआई वेबसाइट,फोन पेय,गूगल पेय इत्यादि के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले 1612 फर्जी मोबाइल नंबर बन्द कराये गए है। इसके साथ ही 336 मोबाइल नंबरो को बंद कराने की प्रक्रिया भी की गई  है।एएसपी ने बताया कि जनपद में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है।

हरदोई एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद हरदोई में साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर साइबर के कुशल नेतृत्व में साइबर सिक्योरिटी सेल हरदोई द्वारा साइबर धोखाधडी पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी में संलिप्त कुल 1612 फर्जी मोबाइल नंबर को बंद कराया गया।दरअसल रिजर्व पुलिस लाइन स्थित साइबर सिक्योरिटी सेल को जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मध्यम से यूपीआई वेबसाइट,फोन पेय,गूगल पेय इत्यादि के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक को पत्राचार के माध्यम से साइबर अपराधियों के खाते को ब्लाक करते हुए पीडितों के खाते में धनराशि वापस करायी गयी है।बताया कि इसी क्रम में साइबर सिक्योरिटी सेल द्वारा साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त पाए गए कुल 1612 मोबाइल नंबर जोकि विभिन्न प्रकार के झांसे देकर साइबर ठगी करते थे को बंद कराया गया एवं 336 मोबाइल नंबरो को बंद कराने की प्रक्रिया भी जारी है ।

Reported By- Sunil Kumar 

Published By- Ambuj Mishra