बीएड प्रवेश परीक्षा आज, 51 केन्‍द्रों पर दो पालियों में 22,600 अभ्‍यर्थी देंगे परीक्षा

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा के दीक्षा भवन केन्‍द्र के साथ जिले के कुल 51 केन्‍द्रों पर आयोजित है | शहर के 51 केन्‍द्रों पर 22,600 अभ्‍यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी | दो पालियों में सुबह 9 बजे से मध्‍याह्न 12 बजे और अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है |

गोरखपुर के साथ देवरिया और कुशीनगर में कुल 85 केन्‍द्रों पर परीक्षा आयोजित है. इसमें तीनों जिले में 37,828 अभ्‍यर्थी शामिल होंगे. दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्‍वर प्रसाद को इस परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है | महात्‍मा गांधी ज्‍योतिबा फुले रुहेलखंड विश्‍वविद्लालय को परीक्षा की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है |

गोरखपुर के 51 केन्‍द्रों पर 22,600, देवरिया के 20 केन्‍द्रों पर 8839 और कुशीनगर के 14 केन्‍द्रों पर 6,390 अभ्‍यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज पर सुबह से ही अभ्‍यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया|

Reported By – Ajeet Singh 

Published By- Vishal Mishra