“निरिक्षण” में अधिकारी व “डॉक्टर” मिले “अनुपस्थित “

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में  जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम गठित कर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक साथ निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में अधिकतर डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। अधिकारियों ने निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेज दी है रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश अपने अधीनस्थ एडीएम एसडीएम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँचाने  वाले मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज मिल रहा है या नहीं डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से पहुंच कर मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज कर रहे हैं या नहीं हकीकत जानने के लिए एडीएम व एसडीएम दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कलई खोल कर रख दी जनपद के अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकतर स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए केवल सदर तहसील अंतर्गत पिपराइच मॉडल स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त डॉ व कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

सदर तहसील अंतर्गत अपर एसडीएम शिवम ने सिहोरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो 4 स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित पाए गए इन्हीं के द्वारा पिपराइच मॉडर्न स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया तो यहाँ  सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा का निरीक्षण किया तो 32 में 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इन्हीं  के  द्वारा  पाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तो 28 में  19 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम गोला रोहित मौर्य ने गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो 12 स्थाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए 13 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम गोला द्वारा पकड़ी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया |

तो यहाँ 2 कर्मचारी अनुपस्थित व चिलवा में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम बांसगांव कुँवर  सचिन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव का औचक निरीक्षण किया तो समस्त डॉक्टर उपस्थित पाए गए कौड़ीराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया का औचक निरीक्षण किया गया तो 59 कर्मचारियों में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए वहीं इनके द्वारा कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पर 61 कर्मचारियों में  51 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ द्वारा सरदारनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तो यहाँ  1 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए तो डुमरी खास सरदारनगर पर 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह द्वारा भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तो 50 कर्मचारियों में 33 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और इन्हीं के द्वारा चरगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तो 45 कर्मचारियों में 30 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम चौरी चौरा रजत वर्मा ने बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों पर  साफ सफाई केवल काम चलाओ पाया गया स्वास्थ्य केंद्रों पर जिस तरह सफाई होनी चाहिए उस तरह सफाई नहीं मिला  |

अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों का रखरखाव सही तरीके से नहीं पाया गया । सभी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है अब जिला अधिकारी अनुपस्थित डॉक्टर  फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश का एक ही उद्देश्य है कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए लेकिन डॉक्टर समय से अपने अस्पतालों में मौजूद ही नहीं रहते हैं तो आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर कैसे मिल पायेगा इसके लिए प्रशासन से ही नहीं शासन से कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए जिससे आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

 

 

Published By – Vishal Mishra