फर्जी शिक्षक सहित एक आरोपी को एसटीएफ़ ने किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

देवारिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है… इसी क्रम में एस टी एफ ने देवरिया में फर्जी प्रमाणपत्रो के आधार पर वर्षो से नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षक के साथ-साथ इस षड्यंत्र में शामिल एक डिग्री कालेज के रिटायर्ड बाबू को भी गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एस टी एफ गोरखपुर को जानकारी मिली की भलुवनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमुना छापर पर तैनात शिक्षक नथुनी प्रसाद का बीए और बीएड की मार्कशीट फर्जी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम डिग्री कालेज के रिकार्ड में फर्जी तरीके से चढ़वाया गया था। जिसेक जरिये आरोपी कूटरचित अंकपत्रों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय जमुना छापर भलुवनी में अध्यापक के पद पर नौकरी पाने में सफल हो गया बल्कि कई वर्षों से लगातार नौकरी कर रहा था…जिसके बाद एसटीएफ की जांच में यह पुष्टि हुई की उसकी डिग्री फर्जी है। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक नथुनी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीँ  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रिश्तेदार जो की भाटपाररानी के एक पीजी कॉलेज का रिटायर्ड बाबू है ….. उसकी सहायता से फर्जी अंकपत्र बनवाया था, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिव प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,janmat News.