अच्छे पैसे और जॉब की चाह में विदेश जाने वाले लोग हुए ठगी के शिकार

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):-अच्छे पैसे और जॉब की चाह में विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भोले-भाले और मासूम लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग गिरोह के 4 सदस्यों को कुशीनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।मायूस चेहरे और सैकड़ों लोगों की भारी भीड़,उस ठग गिरोह का शिकार हुए है,जो विदेश भेजने के नाम पर इनके साथ ठगी जिसके बाद सभी बेरोजगार लोग अपनी जहां अपनी मोटी रकम गवा चुके है तो दूसरी तरफ इन्हें ठगने वाले अपनी खोली गई दुकान का ताला बंद कर फरार हो चुके है,

मामला कसया थाना क्षेत्र के कसया नगर में नार्थन टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा किये गए फ्राड से जुड़ा है,जहां कबूतर बाजी का शिकार हुए 100 से अधिक लोगों को वीजा और टिकट देकर ठगी की गई,इसका जानकारी  तब लोगों को हुआ जब उनको विदेश भेजने के लिए दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट भेजा गया,जब लोग दिल्ली मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो टिकट कैंसिल का मैसेज पढ़ सभी के होश उड़ गए, टिकट का कैंसिल मैसेज पढ़ लोगों ने जब ऑफिस से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके नम्बर स्विच ऑफ आने लगा,ठगी का शिकार हुए लोग जब वापस आ कर नार्थन टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस पहुँचे तो संचालक आफिस पर ताला जड़ मौके से फरार फरार हो चुके थे,ठग गिरोह का शिकार हुए लोग अपना पासपोर्ट और दिए गए रुपये के लिए थाने पर शिकायत की है,

जिसके बाद कुशीनगर पुलिस कप्तान धवल जायसवाल द्वारा गठित टीम ने 72 घँटे के अंदर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,पुलिस ने इनके पास से सात लाख दो हजार रूपये नगद,तीन लैपटाप,13 मोबाईल,22 पासपोर्ट,40 कुटरचित मुहरे सरकारी व गैर सरकारी,पच्चीस फर्जी कुटरचित आधार कार्ड,अपराध में प्रयुक्त 39 फर्जी सिम कार्ड,68 कुटरचित एग्रीमेन्ट लेटर सम्बन्धित केन्या राष्ट्र,23 आफर लेटर विभिन्न विदेशी कंपनीयो के कुटरचित, 23 मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट कुटरचित मोहर व हस्ताक्षर सहित,एक बण्डल फर्जीवाड़े के हिसाब किताब के रजिस्टर,87 अदद जाब आफर लेटर केन्या देश का व 16 अदद रिज्यूम लेटर व अन्य सामान बरामद किया गया है।

कुशीनगर में फिलहाल यह कोई पहला मामला नही है बल्कि अभी कुछ दिन पूर्व ही कुशीनगर के ही पड़रौना कोतवाली अंतर्गत रामकोला रोड पर एक मकान में भारत टेक्निकल इंस्टीट्यूट नाम से खोले गए संस्था द्वारा से बेरोजगार लोगों को हांगकांग, मिश्र,दक्षिण अफ्रीका, दुबई, कतर और उज्बेकिस्तान में अच्छे रुपये के वेतन के साथ अच्छी जॉब के नाम पर ठगी की जा चुकी है।

Reported By – Pradeep Yadav 

Published By – Ambuj Mishra