अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध हुआ औचक जांच का आयोजन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया | इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस) एवं 12598 (मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस) की लखनऊ स्टेशन पर पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 05 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से बिरयानी, खानेपीने के पैकेट एवं अप्रमाणित पेय पदार्थ को बेचते हुए पकड़ा गया |

पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया |अतः इन पाँचों अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया | रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडरों से ही खानपान सामग्री ख़रीदे |किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें | उक्त जानकरी  रेखा शर्मा वरिष्ठ , मंडल वाणिज्य प्रबंधकउत्तर रेलवे,लखनऊ ने दी |

 

Posted By – Ambuj Mishra