ग्राम विकास अधिकारियों ने ब्लाक प्रमुख के पति के खिलाफ खोला “मोर्चा”…

UP Special News

भदोही (जनमत) :- यूपी के भदोही जिले  में ग्राम विकास अधिकारियों ने भदोही ब्लाक प्रमुख के पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आरोप है कि ब्लाक प्रमुख के पति के द्वारा विकास कार्यों के बजट में कमीशन मांगा जा रहा है कमीशन ना देने पर कपड़े उतार कर पीटने की धमकी दी जा रही है हालाँकि ब्लाक प्रमुख के पति ने इन आरोपों से इनकार किया है।भदोही ब्लॉक से भाजपा की ब्लाक प्रमुख प्रियंका सिंह के पति प्रशांत सिंह पर ग्राम विकास अधिकारियों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों के साथ ग्राम विकास अधिकारी कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी से मिलने के लिए भी पहुंचे और उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि ब्लाक प्रमुख के पति प्रशांत सिंह बजट में कमीशन मांग रहे हैं और कमीशन ना देने पर मारने पीटने की धमकी तक दे रहे हैं ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि वह इस समय भय के माहौल में है ।भदोही की ब्लाक प्रमुख प्रियंका सिंह के पति ने इन आरोपों से इनकार किया है उनका कहना है कि जो आरोप ग्राम विकास अधिकारी लगा रहे हैं वह पूरी तरह बेबुनियाद हैं प्रियंका सिंह के पति का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वह कमीशन मांग रहे हैं अब देखना है कि आने वाले समय में ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा जिस तरह से प्रमुख के पति के खिलाफ मोर्चा खोला गया है यह लड़ाई कहां तक पहुंचती है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANAND TIWARI…