प्रधानमंत्री अन्न योजना में हो रहा आचार संहिता का “उल्लंघन”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू है और ऐसे में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन वितरण का कार्य चल रहा है जिसमे कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था भी की गयी हैं. वहीँ जो राशन दिया जा रहा है उसमें नमक और तेल के पैकेट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का फोटो छपा हुआ है, जो की एक तरह से आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन भी है.

इसी बीच इसे लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर नमक और तेल कोटेदार वितरित कर रहें हैं, जो की खुलेतौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है इसी के साथ ही निर्वाचन आयोग से मांग की गयी कि नमक और तेल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का फोटो हटाया जाए जिससे आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन किया जा सकें.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DHARMVEER GUPTA…