यूथ रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन ने जन जागृति अभियान का किया “आगाज”…

UP Special News

गाज़ियाबाद (जनमत) :- यूथ रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन द्वारा आयोजित जन जागृति अभियान के दूसरे दिन देवकली ब्लॉक में युवाओं को रोजगार,पर्यावरण एवं लोक कलाकारों के संवर्धन को केंद्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।जगरूकता रैली में फाउंडेशन विशेष तौर पर स्थानीय लोक कलाकारों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर दे रही है।इसी के तहत विलुप्त होती कला धोबिया नाच के कलाकार सलटू राम की टोली को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया।जन जागृति अभियान के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए है फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय”शेरपुरिया” ने बताया कि फाउंडेशन की गतिविधियों महज युवाओं को रोजगार दिलाने और पर्यावरण जागरूक तक सीमित नहीं है।फाउंडेशन के जरीए लोक कला को संरक्षित करने का कार्य भी किया जाएगा।धोबिया नाच पूर्वांचल की भोजपुरी पट्टी में खासा प्रचिलित है।

इस लोक कला का मंचन करने वाले गिनती के कलाकार ही अब रह गए है।कोरोना ने इन कलाकारों की आर्थिक हालत को दयनीय बना दिया है।ऐसे में फाउंडेशन ने अपने जन जागृति अभियान का हिस्सा इन कलाकारों को बनाकर इनकी मदद करने की पहल की है,जिससे विलुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित किया जा सके।इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार को लेकर फाउंडेशन की तरह से लांच किए गए मोबाइल एप्लीकेशन को लोगों ने हाथों हाथ लिया है।पहले दिन ही सैकड़ो युवाओं ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पंजीकरण किया है।जन जागृति अभियान के दूसरे दिन के कार्यक्रम के तहत आयोजित रोड शो को फाउंडेशन के चीफ मेंटर श्री राय ने वृक्षारोपण उपरांत ,गोराबाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रोड शो महराजगंज, सहेड़ी,सिरगिया मोड़, मनिहारी ,बुजुर्गा,हँसराजपुर आदि जगहों से होते हुए गुजरी।रोड शो के दौरान फाउंडेशन के वालेंटियर और चीफ मेंटर ने जन सम्पर्क कर फाउंडेशन के आगामी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                                                 REPORTED BY:- AMITESH SINGH…