संभल पंचायत चुनावी के बाद हिंसा करने वालों के खिलाफ संभल पुलिस का बड़ा एक्शन

UP Special News

संभल (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल पंचायत चुनावी के बाद  हिंसा करने वालों के खिलाफ संभल पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है| हिंसा में शामिल करछली गांव के फरार आपोपियों पर एसपी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है वहीं हिंसारोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की उन्होंने चेतावनी दी है|हयातनगर थाना के गांव करछली में चुनाव बाद की हिंसा में एक युवक को गोली लगने के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा सख्त हुए हैं|

इस गांव की हिंसा में शामिल फरार आरोपियों पर उन्होंने इनाम घोषित किया है वहीं हिंसा करने वालों पर गुंडा एक्ट और जिला बदर की चेतावनी दी है| आपको बता दें कि पंचायत चुनाव बाद जिले के गांवों से हिंसा के तमाम मामले सामने आए हैं जिसमें करछली गांव का मामला बेहद बड़ा था जहां घंटों गोली चली और एक युवक को गोली लगी है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Ramvaresh